खरसावां: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई के नाम पर चार सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल ने खरसावां विधायक कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही विधायक से मांग किया है कि आगामी विधानसभा सत्र में वे उनकी मांगों को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाएं.
शिक्षको की मांगों में शिक्षको के लिए सुनिश्चित एमएसीआई की स्वीकृति, अन्य राज्यकर्मियों की तरह ही शिक्षकों के लिए पूरे सेवा कार्य में दस बीस व तीस वर्षों की सेवा पर वित्तीय उन्नयन का लाभ प्रदान करने के लिए संशोधित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना की स्वीकृति प्रदान करने, छठे वेतनमान में दिनांक एक जनवरी 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगति का निराकरण करते हुए आरंभिक वेतन 16290 करने समेत अन्य मांगे शामिल है.
विधायक प्रतिनिधि श्री सिंहदेव ने कहा कि वे उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराया. उन्होंने सरकार से शिक्षको की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की. शिष्टमंडल में अखिल झारखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सिंह बास्के, वरीय सलाहाकर चन्द्रमोहन चौधरी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ साव, शैलेस कुमार, मनोज कुमार सिंह, महासचिव माणिक प्रसाद सिंह, संगठन सचिव तारणी प्रसाद साहू, संयूक्त सचिव चितरंजन महतो, अर्जुन सिंह, सानगी दोगों, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, साजन मिश्रा, अमीर कुमार राउत, राकेश कुमार नायक समेत कई शिक्षक मौजूद थे.