कुचाई: बुधवार को सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र अरूवां में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही उनसे उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिया गया.
उनके आवेदन पर उनकी समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट ही कर दिया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया सरस्वती मिंज, सांसद प्रतिनिधि दुलाल स्वासी, विधायक प्रतिनिधि, बीटीएम राजेश कुमार द्वारा किया गया.
मौके पर श्रीमति कुजूर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कुचाई के हर गांव- पंचायत को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है. और हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ सुनिश्चित कराना है. इसमें आपका सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होने कहा कि झारखंड राज्य देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वजन पेंशन योजना लागू की. मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सरकार प्रदान कर रही है. वही जिप श्रीमति हेम्ब्रम ने भी सरकार के जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में हजारों की संख्या में लाभुक जुटे और योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिया. जिसमें अधिकतर आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया.
वही 20 लाभुकों को कृर्षि का लाभ दिया गया. जबकि सर्वजन पेंशन योजना के 150 आवेदनो को स्वीकृति दी गई. नया ग्रीन राशन कार्ड के लिए 30 आवेदन, राशन कार्ड में नया नाम जोडने के लिए 40 आवेदन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए 100 आवेदन प्राप्त हुए. वही लोक कला मंच के कलाकारो ने नुक्कड़ नाटक कर अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया. झाड़- फूंक के चक्कर में पड़कर अपनी जान न गंवाने का संदेश दिया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजूर, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया सरस्वती मिंज, सांसद प्रतिनिधि दुलाल स्वासी, विधायक प्रतिनिधि, पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोड़ा, एमओ शंकर साहू, मुखिया करम सिंह मुंडा, समाजसेवी दिलीप चंद्र महतो कनिय अभियंता सुमित कवि जनसेवक सुभाष चंद्र हांसदा अजीत कुमार महतो कृष्णा प्रसाद साहू धर्मेंद्र सिंह मुंडा महेश मिंज आदि उपस्थित थे.