जमशेदपुर (Afroz Mallik) पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के निर्देश पर विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता के अथक प्रयास से साकची स्थित एमजीएम अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य एवं मानगो से साकची तक 4 किलोमीटर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस पड़ाव, एनएच मानगो में निर्माण कार्य जो लगभग 100 करोड़ से अधिक राशि की लागत से निर्मित होगा, के स्वीकृत होने की खुशी में मंगलवार को मानगो जवाहर नगर रोड नम्बर 9 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नेता रुहुल जमील अहमद के नेतृत्व में लड्डू वितरण किया गया.
इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील अशरफ़, तशनीम नौशाद, मो ज़फ़र, निज़ाम शेख, मोहम्मद सलीम ने अहम भूमिका निभाई और लोगो को झारखण्ड सरकार द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए रुहुल जमील अहमद ने कहा हमारे नेता एवं मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता के प्रयास और मेहनत के कारण जमशेदपुर के मानगो में फ्लाइओवर और एमजीएम अस्पताल बनने का सपना साकार हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बधाई के पात्र हैं. इससे मानगो की जनता को बहुत सारी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.