गिरिडीह: राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तरह जेल के अंदर और बाहर होते रहेंगे. लालू प्रसाद यादव ने भी सरकारी सम्पतियों की लूट की थी उसका नतीजा है कि आज बुढ़ापे में वो जेल में है. कभी बाहर आते है तो कभी अंदर जाते है. यही हस्र हेमन्त सोरेन के साथ भी होने वाली है. ये बातें भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी आज राज्य की हेमन्त सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में आयोजित आक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए कही.
श्री मराण्डी हेमन्त सरकार के तीन साल के कार्यकाल में झारखण्ड में हुए भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि जब से हेमन्त सोरेन की सरकार इस राज्य में बनी है तब से लेकर आज तक इस राज्य में विकास के काम ठप्प है. सरकारी अधिकारी हो या राज्य की पुलिस, सभी मिलकर सरकार के संरक्षण में राज्य को लूटने में व्यस्त है. पुलिस का काम है अपराधियों को पकड़ना, लेकिन यहां हो रहा है उसका उल्टा. पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है. अगर कोई गरीब शिकायत करने जाता है तो उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला, बालू, पत्थर की चोरी तो हो ही रही है अब तो यह भी देखा जा रहा है कि इनलोगो को अगर कोई जमीन पसंद आ जाता है तो उस जमीन को भी लूट ले रहे है. लूट की शिकायत डीसी, सीओ, एसपी तक नही सुन रहे है, क्योंकि उन्हें भी उपर से आदेश है.
श्री मरांडी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि आज राज्य में जंगलराज कायम है. चोरी, डकैती, लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कानून नाम की कोई चीज नही है. आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नही है. छोटे- छोटे बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं घटित हो रही है. राज्य की पुलिस बालू लदे ट्रेक्टर पकड़ने में व्यस्त है, क्योंकि वहां से उन्हें मोटी रकम की कमाई होती है. गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नही मिल रहा है. मैने कई बार सरकार से कहा कि बालू को फ्री कर दो या फिर नीलाम कर दो ताकि वैध रुप से लोग बालू खरीद सके, लेकिन वे ऐसा करेंगे नही क्योंकि उनको घर का तिजोरी भरना है.
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप्प है. सड़के टूटी है, गांव में बिजली नही है, पानी नही है, स्कूल में शिक्षक नही है. राज्य में घूसखोरी चरम पर है. ब्लॉक में और थाने में कोई भी काम बिना पैसे के नही होता है. मैने कई बार लिख कर इसकी शिकायत की है. सरकार से लेकिन कोई सुनवाई नही होती है.
श्री मरांडी ने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप सब राज्य को लूटने से बचाना चाहते है तो हेमन्त सरकार को हटाना ही अब एक मात्र रास्ता बचा है. और मैं यही कहने आप सबके सामने आया हूं.
Reporter for Industrial Area Adityapur