जमशेदपुर: भाजपा झारखण्ड प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया प्रखण्ड के आक्रोश मार्च में शामिल होने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पहुंचे.
आक्रोश मार्च में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड प्रदेश के इस सबसे पिछड़े प्रखण्ड में सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च में इतनी बड़ी संख्या में आप सभी अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए अपने घर से बाहर आये उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बहुत जल्द पूर्व मुख्यमंत्री कहलायेंगे.
video
श्री प्रकाश ने हेमन्त सरकार की विफलताओं पर पर बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार अपने मेनिफेस्टो में झूठे वादे करके राज्य की जनता को बरगला कर सत्ता हासिल की है. उन्होंने कहा था कि सत्ता में आते ही 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे, अगर नही दे पाए तो स्नातकों को प्रति माह 5 हज़ार एवं स्नात्कोत्तरो को 7 हज़ार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. किसानों के 2 लाख तक का लोन माफ किया जाएगा. किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या किसी भी एक किसान के लोन को माफ किया गया या फिर उनको मुफ्त में बिजली दी गयी है. राज्य की वर्तमान सरकार अपने एक भी वायदे को पूरा नही कर पायी है.
उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गयी जब भाजपा की पूर्व की सरकार के द्वारा राज्य के आदिवासी, पिछड़े को अनुबंध पर जो नौकरी दी गयी थी उसे भी छीनने का कार्य इस सरकार ने किया है.
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमन्त सोरेन जी शायद आपको अपना वादा याद नही होगा लेकिन राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को सब याद है. राज्य की जनता हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोशित है. जनता अब राज्य के जल जंगल जमीन को लूटते हुए नही देख सकती. कहा कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम किया है. एक जिला में एक हजार करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है. बहन बेटियां अब अपराधियों और गुंडों से अपने घरों में सुरक्षित नहीं है. तीन वर्षों में 5 हजार से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं घटी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनौती दी है. भाजपा जब तक यह सरकार हट नहीं जाती तबतक आंदोलन करती रहेगी.
video