खरसावां: थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. बीती रात अज्ञात चोरों ने खरसावां- आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा चौक स्थित राई एण्ड सन पार्टस दुकान का ताला तोड़कर लगभग 2.50 लाख के मोबिल व स्पेयर पार्ट्स चुरा ले गए. चोरी की घटना की सूचना खरसावां पुलिस को दे दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां- आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा चौक स्थित राई एण्ड संस स्पेयर पार्टस दुकान के मालिक विजय दिग्गी रविवार की रात दुकान बंद करके अपने घर चला गया. सोमवार को किसी बच्चे ने सूचना दी, कि आपके दुकान का ताला टूटा हुआ है. अज्ञात चोरों ने रविवार की रात 12 बजे से 2 बजे के बीच कटर से दुकान में लगे तीन ताला तोड़कर महंगे सामानों की चोरी कर ली गई है. इस घटना की सूचना पाकर खरसावां पुलिस दुकान पर पहुची और जांच पड़ताल में जुट गई है.
चोरों ने ताला तोडकर ट्रैक्टर का मोबिल बाल्टी, हाईड्रोलिक ऑयल बाल्टी, क्लच प्लेट, प्रेशर प्लेट, बेयरिंग, ब्रेक शू, ब्रेक ऑयल, फाला, वाटर पम्प, टाईरोड एण्ड स्टेयरिंग एण्ड पिकप, छोटा हाथी का क्लच प्लेट, प्रेश प्लेट, एयर फिल्टर, ब्रेक पिन, यूबोल्ट, क्रास बेयरिंग, स्टेयरिंग बेयरिंग, रिलीज बेयरिग, गियर एंड हीटर प्लग, चेक नट, ऑयल सिल वॉल पिस्टन, ग्रिस गन, डीजल रिर्टन पाईप, डीजल मेन पाईप, टाटा एसीई वॉटर पम्प, ब्रेक पेड, ब्रेकश प्लेट, टाईमिंग बेल्ट, पिस्टन रिंग, सीआर बेयरिंग, ब्रेकश सेट, विल स्लेडर, विल स्लेडर, टाईमिंग बेल्ट बेयरिंग, क्रॉस होल्डर, मॉटिंग, जीआर पाईप, लुकिंग ग्लास, बीएस 6, हॉस पाईप सहित कुल 2.50 लाख के सामानों को चुरा ले गए. इस मामले को लेकर खरसावां थाना में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.