सरायकेला (Pramod Singh) मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला में सोमवार को स्नेहलता चौधरी की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 105 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.
शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स चाईबासा के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रेखा सेक्सरिया द्वारा किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने स्वर्गीय स्नेह लता चौधरी के अंगदान को याद करते हुए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की सराहना की. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज के हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. चाहे वह कोविड का दौर हो या रक्तदान शिविर के आयोजन का.
मनोज कुमार चौधरी ने रक्त की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी से रक्तदान शिविरों में बढ़- चढ़कर भाग लेने की अपील की. शिविर में एकत्रित किए गए कुल 105 यूनिट रक्त में से दोपहिया वाहनों के डीलर श्रीराम होंडा की ओर से 40 यूनिट रक्तदान का योगदान दिया गया. जो काफी सराहनीय रहा. शिविर में 30 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया.
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का संचालन मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल सहित समस्त पद धारियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स चाईबासा के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, हनी चौधरी, आशीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजेश सिंहदेव व ललित चौधरी, मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष रेखा सेकसरिया एवं काफी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति युवा मंच एवं महिला समिति की काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
video