दुमका: पुलिस ने बीते 26 सितंबर को मसानजोर ओपी अंतर्गत बासमाता नीम पहाड़ी के बीच हुए ट्रक लूट कांड और चालक हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मोहम्मद आजम, श्री कुमार यादव और उत्तम रुज बताया जा रहा है.
पुलिस ने अपराध कर्मियों की निशानदेही पर लूट कांड में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, हत्या में प्रयुक्त पेचकस, लूटा गया ट्रक और तीन मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि अज्ञात शव का शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए सबसे पहले शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना अंतर्गत जानकीपुर निवासी बादल यादव के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि बादल यादव बिहार से ट्रक लेकर जा रहे थे, इसी क्रम में अपराधियों ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से ओवरटेक कर पहले ट्रक लूटा उसके बाद चालक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. मुख्य अभियुक्त की पहचान कर ली गई है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
बाईट
अंबर लकड़ा (एसपी दुमका)