गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के पचमह गांव में लोगों ने एक महिला को डायन का आरोप लगाकर जिंदा जलाकर मार डाला. पहले तो लोगों ने महिला को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया. फिर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इसके पूर्व ग्रामीणों ने उसके घर में आग लगाकर पूरे सामान को तहस- नहस कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाले पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. जहां से पुलिस को पैदल जान बचाकर भागना मुनाफीस समझा. वहीं मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय रीता देवी पति अर्जुन दास के रूप में की गई है.
video
इस घटना को लेकर मृतक के पति ने बताया कि गांव के ही चंद्रदेव भुइयां के बेटे को एक महीना पूर्व मौत हो गई थी. उसी मामले में लोगों ने उसकी पत्नी पर डायन का आरोप लगा रहे थे. कुछ दिन पूर्व में पंचायत बैठाकर हल करने की कोशिश की गई थी. लेकिन कोई बात नही बन सकी. इसके बाद आज फिर से लोगों के द्वारा झारखंड के आसपास के इलाके से ओझा को बुलाया गया था. जिसमें चंद्रदेव भुइयां की तरफ से झारखंड के नौडीहा क्षेत्र के ओझा मुन्ना भगत को बुलाया गया था. मुन्ना भगत के इशारे पर महिला को डायन का आरोप लगाते हुए सजा-ए-मौत का फरमान जारी कर दिया गया. घर के परिवार वाले अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह घर में छुप कर जान बचाना चाहा. लेकिन लोग छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश कर गए और घसीट- घसीट कर जमकर पिटाई की. जब महिला अधमरा होकर बेहोश हो गई तो लोगों ने उसके ऊपर बिछावन कपड़ा से ढक कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई है.
बाइट
अर्जुन दास (मृतक के पति)
वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. इमामगंज डीएसपी मनोज राम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मॉब लिंचिंग में महिला को जिंदा जलाने की घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बाइट
मनोज राम (इमामगंज डीएसपी)