गया (Pradeep Kumar Singh) जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने नगर निगम के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है कि छठ घाटों की सफाई में मनमाने तरीके से करोड़ों रुपए की राशि का बंदरबांट किया गया है. इस पूरे मामले में उन्होंने गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम से कार्रवाई करने की मांग की है.
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि छठ पूजा के मौके पर शहर के विभिन्न घाटों की साफ- सफाई में करोड़ों की राशि खर्च की गई. जबकि विभागीय नियम के अनुसार 25 लाख से ज्यादा की राशि निविदा के माध्यम से खर्च किया जाना है. लेकिन गया नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की राशि बिना निविदा के ही साफ- सफाई के नाम पर खर्च कर दी गई.
video
उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि छठ घाटों की सफाई पर किए गए खर्च किए गए राशि को सार्वजनिक किया जाए. अन्यथा हमलोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. उन्होंने कहा कि छठ जैसे पवित्र पर्व पर भी सरकारी राशि का संबंधित विभाग के लोगों द्वारा बंदरबांट किया गया. ऐसे लोग भगवान से भी नहीं डरते हैं. जनता के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग किया गया. यह कहीं से भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि छठ जैसे पावन पर्व पर कई सामाजिक संगठनों ने विभिन्न छठ घाटों पर अपने स्तर से साफ-सफाई, पेयजल, बिजली सहित तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की थी. लेकिन नगर निगम के द्वारा इन घाटों की साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की गई. जिसका कोई लेखा- जोखा नहीं है. जबकि 25 लाख से ज्यादा की राशि निविदा के माध्यम से खर्च होनी है. लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से नियम को ताक पर रखकर करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हमलोग विभिन्न संगठन न्यायालय की शरण में जाएंगे.
बाइट
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश प्रवक्ता- जाप)