रांची: कोयला खनन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से नोटिस जारी किये जाने पर प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन वाली सरकार आक्रामक मुद्रा में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजधानी रांची में शक्ति प्रदर्शन किया.
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो आकर मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ. प्रवर्तन निदेशालय (ED)की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के खिलाफ जेएमएम के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे. सभी कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान से विरोध प्रदर्शन करते हुए कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करना बंद करो.
हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ता
बताते चलें कि मोरहाबादी मैदान से जेएमएम का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, देखते ही देखते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के पास हजारों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जमा हुए और केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम में ओडिशा प्रदेश महासचिव दुबराज नाग के नेतृत्व में ओडिशा के झामुमो कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur