सरायकेला (Pramod Singh) नगरपंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की एक अनौपचारिक बैठक हुई. बैठक में होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी सहित अन्य स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई.
बैठक में चर्चा की गई कि विगत दिनों राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा चार नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स पर स्टे लगाने संबंधी खबर अखबारों में प्रकाशित हुई थी. प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय में आने वाले शहरी क्षेत्र के निवासियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. सरकार द्वारा पिछले दिनों होल्डिंग टैक्स को सर्किल रेट से जोड़ दिया गया जिससे होल्डिंग टैक्स में 3 से 4 गुणा की वृद्धि हो गई है. इस मामले के विरोध में शहरवासी यहां सड़क जाम कर एवं व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया था.
नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार करने हेतु बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भिजवाया गया था. आज तक सरकार द्वारा इस पर पुनर्विचार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई कि स्थानीय जनता एवं वार्ड पार्षदों की मांग पर विकास संबंधी निविदा निकाली गई थी. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विकास संबंधी निविदा रद्द कर दी गई है. इस पर भी बोर्ड की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा. इस बैठक में वार्ड पार्षद बलराम साहू, वरुण कुमार साहू, विकास चौधरी, जुगल तापे, गौतम नायक, सुजाता महान्ती, सविता पटनायक, अंजली राय और मीरा बारिक उपस्थित थी.