खरसावां: गुरुवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र में विभिन्न नव प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित, मध्य विद्यालयों के प्रधानध्यापकों की मासिक गुरूगोष्टी का आयोजन कर कई दिशा- निर्देश दिए गए. शिक्षकों की गुरूगोष्टी की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंसुधरा दास ने कई दिशा- निर्देश दिया.
इसके तहत छात्र- छात्राओं की संख्या, अद्यतन जातिवार, वर्गवार, लिंगवार सूची जमा करने, एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन जमा करना सुनिश्चित करने, आईएफए गोली खर्च संबंधी प्रतिवेदन जमा करने, बैक खाता एवं आधार संबंधी प्रतिवेदन, विधालय पोशाक क्रय प्रतिवेदन, विधालय में रंगरोगन प्रतिवेदन जमा करने एवं सभी विधालयों में एफएआई की परीक्षा 4 नवबंर 2022 से लेने का दिशा- निर्देश दिया.
मौके पर श्रीमती दास ने कहा कि केंद्र सरकार के अभियान खेलो इंडिया के तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी खेलो झारखंड अभियान शुरू करने जा रही है. खेलो झारखंड अभियान पांच नवंबर से शुरू होगा और 15 दिसंबर, 2022 तक चलेगा. उन्होने कहा कि खेल के आयोजन का उद्देश्य विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करना है जैसे कि नवोदित प्रतिभा की पहचान करना और उनके कौशल को बढ़वा देना और स्कूलों में खेल गतिविधि को बढ़ावा देना. खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व गुणवत्ता, टीम भावना, निर्णय लेने की क्षमता और छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को विकसित करने में मदद करते हैं. शिक्षकों के गुरूगोष्टी में मुख्य रूप से बीईईओ बंसुदरा दास, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, सीआरपी वैधनाथ मालाकार, सीआरपी सरोज मिश्रा, माजिद खान सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur