सरायकेला (Pramod Singh) थाना के बालमित्र कक्ष में पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के युवक के आत्महत्या मामले में एसपी आनंद प्रकाश ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया है. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने थाना प्रभारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की है.
एसपी ने बुधवार रात जांच के दौरान ही इसके संकेत दे दिए थे. जहां उन्होंने कहा था कि मामले में इंसाफ होगा. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. फिलहाल सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को अगले आदेश तक थाने की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि बीती रात थाना हाजत में एक नाबालिग युवक ने बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवक को तीन दिनों से बालमित्र हाजत में रखा गया था, जहां बुधवार दिन के करीब 11 बजे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर पहुंचे एसपी, एसडीपीओ ने मामले की कई पहलुओं पर जांच की और अंततः एसपी आनंद प्रकाश ने थाना प्रभारी मनोहर कुमार को दोषी पाया और उन्हें निलंबित कर दिया. वैसे थाना हाजत में युवक की मौत से कई सवाल उठ रहे हैं. जिसकी जांच जरूरी है.
विज्ञापन
विज्ञापन