औरंगाबाद (Dinanath Mauar) छतीसगढ़ पुलिस द्वारा वहां के चर्चित अमलेश्वर हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पकड़े गए एक अपराधी द्वारा खुद को औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को रिश्तेदार बताए जाने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई और यह खबर वायरल हो गई.
अपराधी द्वारा सांसद को रिश्तेदार बताए जाने के बाद सांसद ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है और उक्त खबर का खण्डन किया है. सांसद ने कहा कि उक्त अपराधी द्वारा कही गई बात में कही कोई सच्चाई नहीं है वह बिलकुल ही निराधार और बेबुनियाद है. सांसद ने कहा कि उक्त अपराधी के साथ उनका दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है. सांसद ने इस बात पर भी जोर दिया कि अपराधी कोई भी हो अगर मेरा रिश्तेदार भी क्यों न हो वह कानून का अपराधी है और उसे हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.
विज्ञापन
विज्ञापन