राजनगर (Pitambar Soy) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर प्रखंड के सहिया साथी एवं बीटीटी को नियमित टीकाकरण से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने की. उन्होंने नियमित टीकाकरण से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी. कहा कि स्वास्थ्य सहिया विभाग की महत्वपूर्ण सहयोगी हैं.
नियमित टीकाकरण के कार्य को सम्पादित करने में सहियाओं का सहयोग बहुत जरूरी है, इसलिए सहियाओं को भी टीकाकरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां रखना अति आवश्यक है. इस दौरान बीपीएम पंकज कुमार , विश्व स्वास्य संगठन के फील्ड मॉनिटर निर्मल महतो एवं बीडीएम लखन महतो ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया. उन्होंने सहिया साथी एवं बीटीटी को प्रॉजेक्टर के माध्यम से नियमित टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी दी. प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण की बेसिक जानकारी, टीकाकरण के दौरान क्या क्या सावधानी बरतनी है, किन बच्चों को कौन कौन सा टिका दिया जाता है, ड्यू लिस्ट तैयार करने, डाटा अपलोड करने आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. इस दौरान बीटीटी भोतन मार्डी एवं कई सहिया एवं सहिया साथी उपस्थित थे.