सरायकेला: लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे जिले में शांति पूर्वक संपन्न हो गया. जिले के किसी भी थाना क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. पड़ोसी जिला जमशेदपुर में जहां चोरों ने जमकर आतंक मचाया वहीं सरायकेला जिला पूरी तरह शांत रहा और श्रद्धालुओं ने जमकर आस्था के सराबोर में डुबकियां लगाई.
सबसे अहम थाना आदित्यपुर के किसी भी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. जिले के एसपी आनंद प्रकाश के घर पर छठ पर्व मना, मगर उन्होंने सभी थाना प्रभारियों के साथ नियमित मॉनिटरिंग की और पल-पल की जानकारी लेते रहे. एसपी आनंद प्रकाश ने सभी थाना प्रभारियों एवं जिले के लोगों से शांतिपूर्वक लोक आस्था के महापर्व छठ को संपन्न कराने को लेकर बधाई दी.
बता दें कि बीते साल बेल्डीह छठ घाट पर हुए बमबारी के बाद आदित्यपुर थाना आदित्यपुर थाना खुफिया अलर्ट पर था. थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारी और जवान हर छोटी- मोटी घटनाओं को गंभीरता से लेते नजर आए.
वहीं उपायुक्त भी पूरे चार दिन आस्था के महापर्व को लेकर तत्तपर रहे. जिले के तमाम छठ घाटों का भौतिक निरीक्षण कर वहां के वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए. साथ ही तमाम छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ गोताखोरों और पुलिसकर्मियों की तैनाती कराई. साथ ही आस्था के महापर्व का आनंद भी उठाया.