आदित्यपुर: आज देश के पहले उपप्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती है. देश सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है.
इसी कड़ी में आदित्यपुर में पटेल विचार मंच की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने शिरकत की. इस दौरान पटेल विचार मंच के सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. अपने संबोधन में श्री महतो ने कहा कि देश को एकसूत्र में बांधने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है. वे एक मजबूत और दृढसंकल्पित नेता रहे. उनकी जयंती मनाना समस्त देशवासियों के लिए गौरव की बात है.
वहीं पटेल विचार मंच के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा कि पटेल स्मारक का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, ताकि यहां आने- जाने वाले लोग सरदार पटेल की जीवनी से सीख ले सकें और देश की एकता और अखंडता का संकल्प लें.
मौके पर मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार न्यूटन, नित्यानंद प्रसाद, जगदेव प्रसाद, लल्लन प्रसाद, रमण जी, कृष्णा प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक मंडल, अधिवक्ता मनोज कुमार, ललितेश्वर जी आदि मौजूद रहे.