जामताड़ा: आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती है. इस मौके पर जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में झिलुवा आईआरआरबी के जवान और जामताड़ा पुलिस बल ने संयुक्त रूप से इंद्रा चौक से मार्च पास्ट निकाला, जो जामताड़ा शहर का भ्रमण कर भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने का संदेश दिया.
विज्ञापन
मौके पर जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के उपलक्ष्य में जामताड़ा पुलिस बल द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया और लोगों को संदेश दिया गया कि भारत देश में विभिन्नता में एकता है. यहां विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं जो एक मिसाल है.
विज्ञापन