सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला में सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य के साथ ही जिलों भर में जारी चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. जिले के अलग- अलग छठ घाटों के साथ घरों में भी लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन कर अर्घ्य दिया.
भगवान भास्कर की उपासना में हर कोई लीन नजर आया. अर्घ्य देने के बाद घाटों व घरों में पारण कर श्रद्धालुओं ने व्रत पूर्ण किया. इसके साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया.
शनिवार छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. अर्घ्य देने के दौरान पूरा वातावरण छठी मइया व भगवान भास्कर की जयकार से गुंज उठा. वहीं, सोमवार के अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय अस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. इस दाैरान छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर के प्रमुख छठ घाटों के किनारे छठ पूजा करने वालों की भीड़ उमड़ी.
जिल के सभी प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और हर्षोल्लास के वातावरण में छठ का समापन हो गया. इसे लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्सव का माहौल बना रहा.
भगवान भास्कर का अर्घ्य देने के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रतियों से ठेकुआ का प्रसाद प्राप्त किया.
इस दौरान जिले के डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, मनोज सिंह समेत जिले के सभी बनी पदाधिकारी छठ घाट पर पूजा अर्चना किया.
video