गया (Pradeep Kumar Singh) चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालु शहर के विभिन्न घाटों और सरोवरों के समीप पहुंचे और पूरे धार्मिक विधि-विधान से पूजा- पाठ करने के बाद उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया.
गया शहर के राय बिंदेश्वरी घाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट, पिता महेश्वर घाट, देवघाट, सीढ़ीयां घाट, सिंगरा स्थान, सूर्यकुंड सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरी पवित्रता के साथ मनाए जाने वाले छठ महापर्व आज संपन्न हो गया.
video
छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन की भी भूमिका काफी अच्छी रही. हालांकि कोरोना काल के कारण 2 साल के बाद इस महापर्व का आयोजन किया गया. इसे लेकर विभिन्न घाटों और शहरों में श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों की संख्या काफी ज्यादा रही. बावजूद इसके प्रशासन ने पूरी मुकम्मल व्यवस्था की थी. सभी घाटों पर वॉच टावर, चेंजिंग रूम, बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी. घाटों और मुख्य चौक चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा स्टाल के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए चाय, नींबू पानी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी. स्वयं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी हरप्रीत कौर, सिटी डीएसपी पी. एन. साहू सहित तमाम आला अधिकारी लगातार विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर रहे थे. ताकि कहीं किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो. श्रद्धालुओं ने भी मंगल कामना के साथ उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही छठ महापर्व का आज समापन हो गया.
video