दुमका: जिले के जरमुंडी थाना अंतर्गत विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ नगर पंचायत के वार्ड एक से शनिवार को को हैरान करने वाली एक तस्वीर सामने आई. दरअसल, एक विक्षिप्त महिला ट्रांसफार्मर लगे बिजली के खंभे पर चढ़ कर बैठ गई. लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो अफरा- तफरी मच गई.
जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद निमाय बाउरी और वीरेन गण मौके पर पहुंचे और जरमुंडी थाना को सूचित किया. इसके बाद विद्युत विभाग को फोन कर लाइट कटवाया गया. नगर पंचायत कार्यालय से लाइनमैन के साथ वाहन बुलाया गया. उसके बाद शुरू हुआ महिला का जीवन बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन.
कड़ी मशक्कत के बाद बड़े सूझ बूझ के साथ विक्षिप्त महिला को नीचे उतारा गया और उस महिला को फिर उसी हाल में लावारिस की तरह सड़कों पर छोड़ दिया गया. वार्ड पार्षद ने बताया कि सुबह से ही महिला को इधर- उधर घूमते देखा जा रहा है. वह कहां की रहने वाली है किसी को पता नहीं. प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में लापरवाही भी देखने को मिली. चूंकि महिला मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए ट्रांसफार्मर के खंभे से उतारने के बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बजाय फिर से सड़कों पर छोड़ दिया गया. इस बार तो उसकी जिंदगी बचा लिया गया, लेकिन आगे क्या होगा किसी को पता नहीं. ऐसे में प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल है.