आदित्यपुर: भाजपा नेता रमेश हांसदा ने आदित्यपुर थाने में खुद पर पटाखे वाला बम फेंककर हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज कराए गए शिकायत में उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में वे सरायकेला विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. शुक्रवार की संध्या 7 बजे आदित्यपुर थाना अंतर्गत इमली चौक कार्यालय में बैठा था, तभी कार्यालय के बगल की गली में लगातार तीन बड़े सुतरी बम जला कर फेंका गया जो गली में जोरदार धमाके के साथ फूटा.
लगातार तीन बम मेरे करीब फेंकने पर संदेह हुआ और लगा कि जान बुझकर ऐसा किया जा रहा है. इसके बाद मैंने अपनी कुर्सी गली के रास्ते रखा और बैठा ताकि में देख सकू कहां से और कौन ऐसा कर रहा है. तभी दो और बम जलता हुआ छत की ओर से मेरे पैर के करीब गिरा और फटा. में तुरन्त वहां से हट गया और तुरन्त पुलिस को सूचना दी. उन्होंने लिखा है कि इस क्षेत्र में मेरी राजनीतिक प्रभाव और सक्रियता बढ़ी है जिससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. मेरे ऊपर कोई साधारण आम आदमी इस तरह हरकत नहीं कर सकता है. आम जनों के साथ मेरा व्यवहार सहज और सरल है. उन्होंने घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है. और घटना की जांच कर कारणों का पता लगाने का अनुरोध किया है.
बाईट-
रमेश हांसदा (भाजपा नेता)
उधर थाना प्रभारी ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बताया और कहा घटना के वक्त वे खुद मौके पर मौजूद थे. कुछ लोग दीपावली पर फोड़े जानेवाला बम फोड़ रहे थे. कहीं से भी भाजपा नेता को टार्गेट कर बम फोड़ने जैसी स्थिति नहीं थी. उन्होंने खुद पटाखा फोड़ने वाले युवक को वहां से खदेड़ कर भगाया था. इसी बीच भाजपा नेता द्वारा फोन कर उन्हें निशाना बनाकर बम फोड़ने की शिकायत की गई और लिखित आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)