खरसावां: शुक्रवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खूंटी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करते हुए भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का काम करे.
साथ ही केंद्र की तानाशाही, महंगाई, युवा विरोधी पूंजीपति की सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत जोडो यात्रा के माध्यम से देश में बढ़ रही महंगाई, समुदायों में नफरत और रोजगार सहित तमाम समस्याओं को खत्म करने के लिए लोगों को जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की तानाशाही शासन व्यवस्था एवं लूट राज से जनता परेशान है. भारत जोडो यात्रा के तहत केंद्र सरकार की पोल खोलने की अपील की गई. ताकि ऐसी सरकार को उखाड फेका जा सके.
बैठक में मुख्य रूप से खूंटी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कालीचरण मुंडा, जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, पीसीसी डेलिगेट लाल बहादुर सिंहदेव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश मूँदुईया, कोंदो कुम्हार, कृष्ण चन्द्र सोय, शकारी दोंगो, राहुल मुदी, प्रकाश महतो, बलभद्र महतो, सचिन हेम्ब्रम, हीरालाल तियू, आशीष बनर्जी, सुदम बोदरा आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.