सरायकेला (Rasbihari Mandal) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड के मुरुप में श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में मुख्य रुप से उपस्थित बोर्ड के वरीय शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने श्रमिको को जागरुक करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 से ई-श्रम कार्ड के तहत ग्रामीण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का निबंधन किया जा रहा है.
सरकार ई श्रम कार्ड में निबंधित श्रमिको को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है. इसलिए सभी श्रमिक अपना निबंधन कर योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी कोल्हान प्रमंडल में ग्रामीण श्रम शक्ति में जागरूकता की भारी कमी के कारण श्रमिक निबंधन से वंचित है. उन्होंने श्रमिको को ई श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कहा देश के श्रमिक वर्ग का कल्याण कर ही प्रगतिशील समाज का निर्माण किया जा सकता है जिसके लिए बोर्ड पूरे देश में 1958 से निरंतर प्रयासरत है. श्रम जगत के कल्याण में बोर्ड के 50 क्षेत्रीय निदेशालय, 6 आंचलिक तथा 9 उप क्षेत्रीय केन्द्र पूरे देश में कार्यरत हैं. मौके पर ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, अजीत प्रधान, परशुराम प्रमाणिक, सान प्रधान, भैरव प्रधान, लखी प्रमाणिक, हेमसागर प्रधान, तारा महतो, रीना महतो, विकास प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक व मनमोहन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.