आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड दो के श्रीडुंगरी स्थित काली मंदिर में नवयुवक काली पूजा कमेटी की ओर से विशाल भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां काली का भोग ग्रहण किया.
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, भाजपा नेत्री सह दिवंगत ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो की पत्नी सारथी महतो, रितिका मुखी, रतन महतो स्थानीय पार्षद अभिजीत महतो, संजय सरदार, उद्यमी इंदर कुमार अग्रवाल सहित आमोखास ने शिरकत की और भोग वितरण किया.
video
मौके पर मौजूद जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कमेटी के सदस्य के कार्यों की सराहना की और कहा दिवंगत विधायक द्वारा शुरू किए गए इस पुनीत कार्य को आज कमेटी के सदस्य बखूबी अंजाम दे रहे हैं इतने लोगों के बीच भोग वितरण करना वाकई तारीफ के काबिल है उन्होंने भू ग्रहण करने पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया और कमेटी के सदस्यों की हौसला अफजाई की उन्होंने दिवंगत विधायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बाईट
विद्युत वरण महतो (जमशेदपुर सांसद)
Reporter for Industrial Area Adityapur