गम्हरिया: बड़े- बड़े औद्योगिक इकाइयों ने दुर्गा पूजा के मौके पर अपने- अपने कर्मियों को बोनस देकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जिससे मजदूर परिवार के संग पर्व- त्यौहार मना रहे हैं. दूसरी तरफ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज चार स्थित जुपिटर वैगन्स लिमिटेड कंपनी के ठेका श्रमिक दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली तक बोनस की आस लगाए बैठे रहे.
शुक्रवार को मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया और सैकड़ों मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम का बहिष्कार कर दिया. कामगारों ने बोनस की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कामगारों ने बताया कि हर बार प्रबंधन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जाता रहा. मगर दीपावली बीत जाने के बाद भी उन्हें बोनस नहीं दिया गया. उधर प्रबंधन की ओर से तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए दो दिनों के भीतर बोनस भुगतान किए जाने का भरोसा दिलाया गया. प्रबंधन की ओर से दावा किया गया कि आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है. तकनीकी कारणों से बोनस में विलंब हुआ है. हालांकि इसके लिए संवेदक की जवाबदेही भी बनती है. घंटों प्रदर्शन के बाद प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद कामगार वापस काम पर लौटे. हालांकि कामगारों का आक्रोश प्रबंधन की बेरुखी को लेकर था. कामगारों ने बताया कि उन्हें काम से निकालने तक की धमकी दी जाती है. इस सवाल पर प्रबंधन ने सीधे तौर पर इंकार किया और कहा उनके यहां काम करने वाले सभी मजदूरों को समय पर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. मजदूरों का आरोप बेबुनियाद है.
Reporter for Industrial Area Adityapur