राजनगर प्रखंड के तुमंग पंचायत अंतर्गत भालूकाडीह गाँव में बीते तीन महीनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे थे. साथ ही वहां के बच्चों को भी पढ़ाई करने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. आज शाम अमोदिनी महतो के पति शशि भूषण महतो ने फीता काटक 100 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.
बता दें कि ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजनगर भाग 17 की जिला परिषद अमोदिनी महतो को दी तो अमोदिनी महतो ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी से संपर्क किया जिसके बाद विभाग ने 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया.
बाइट
ग्रामीण शांति राम महतो ने बताया कि गांव में बार- बार ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने ट्रांसफार्मर के लिए जिला परिषद को धन्यवाद दिया.
बाईट-
वही जिला परिषद के पति शशि भूषण महतो ने बताया कि इस गांव में लगभग 3 महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था, ग्रामीणों द्वारा मैडम को इसकी सूचना दी गई तो मैडम ने एसडीओ साहब से बात कर बिजली उपलब्ध कराएं, और साथ में उन्होंने यह भी कहा अगर इस तरह का कोई गांव में कुछ समस्या हो तो जरूर बताएं समस्या का समाधान किया जाएगा.