कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के हंसाडुंगरी के एक खंडहर नुमा मकान से बीते 16 अक्टूबर को सड़े- गले अवस्था में बरामद शव मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
इस मामले का उद्भेदन करते हुए कपाली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान छोटू रजक उम्र 18 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था. वर्तमान में वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता था.
इंस्टाग्राम के जरिए कपाली के हासाडूंगरी की रहने वाली महिला रेहाना परवीन से उसकी दोस्ती हुई जिसके बाद युवक छोटू रजक रेहाना से मिलने कपाली हासाडूंगरी आया था जहां उसकी हत्या कर शव को खंडहर नुमा मकान में जला कर फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसमे रेहाना का पति शेख लाल उर्फ एसके लाल, रेहाना, मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद सेराज है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट एवं पेट्रोल का खाली बोतल भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.