जामताड़ा: आज आयुर्वेद दिवस है. बीते सात साल से 23 अक्टूबर को विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. आयुर्वेद के जनक ध्वंतरी की जयंती के मौके पर साल 2016 से इसकी शुरुआत की गई. आयुर्वेद चिकित्सा दुनिया की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है. इसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है.
रविवार को जामताड़ा सदर अस्पताल स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद के डॉ. पूनम कुमारी, व अन्य चिकित्सक और कर्मियों ने धनवंतरी की पूजा अर्चना कर आयुर्वेद दिवस मनाया. जिसके बाद उपस्थित लोगों को आयुर्वेद से संबंधित पौधों का वितरण किया. इस मौके पर डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि आज धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद दिवस मनाया गया. विश्व के लोगों के स्वास्थ्य जीवन और कल्याण के लिए आचार्य ध्वंतरी की पूजा की गई. इस दौरान लोगों के बीच आयुर्वेद से संबंधित पौधों का वितरण किया जा रहा है.