सरायकेला (@Pramod Singh) सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली उत्सव मनाया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अज्ञान के अंधेरे को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश को प्रकाशित करने का त्यौहार है.
उन्होंने दीपावली पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूली बच्चों को मन लगाकर शिक्षा और ज्ञान हासिल करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने भी स्कूली बच्चों के दीपावली उत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होने और लगन के साथ शिक्षा हासिल करने के लिए कहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की अध्यक्षता में आयोजित उक्त दीपावली उत्सव कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार एवं सरायकेला प्रखंड के एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं की देखरेख में स्कूली बच्चों ने खूबसूरत अल्पना तैयार कर दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम किया. साथ ही आदिवासी नृत्य संगीत की प्रस्तुति के साथ विभिन्न प्रकार के जलपान के स्टॉल भी लगाए गए थे.