खरसावां: अशोका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली अवकाश से पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न कलाकृति रूपी रंगोलियों का निर्माण किया.
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा कक्षाओं के आधार पर किया गया एवं इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार द्वारा किया गया. प्रधानाचार्य द्वारा प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया. साथ ही कला- शिल्प के कौशल विकास पर जोर दिया गया. वही इसके महत्व को सभी छात्र- छात्राओं को बताया गया.
इस अवसर पर अशोका फाउंडेशन के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान ने भी छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया. साथ ही उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं दी और सुरक्षित एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दीपावली मनाने का आग्रह किया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से नीलम बाउरी, मनोरमा मिश्रा, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, सारिका कुमारी, गौतम चंद्र दे, बैछेंद्र प्रधान, कृष्ण चंद्र महतो, राजीव कुमार, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, विवेक रंजन, प्रियरंजन, परमेश्वर महतो, करिश्मा कुमारी, ग्रेस बारला, मिलन बाउरी, पूनम बोदरा आदि उपस्थित थे.