दुमका: जिले के तालझारी थाना अंतर्गत कपरजोड़ा गांव बीते 16 अक्टूबर को चोर के शक में पीट- पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर जामा थाना परिसर में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर बताया की.
उन्होंने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा में 16 अक्टूबर को चोर कह कर पेड़ से बांधकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था. एसपी अंबर लाकड़ा के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना की जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि मृतक सुरेश यादव चोरी की नियत से मुकेश यादव के घर में घुसा था, लेकिन घर में सोई महिला के जाग जाने और शोरगुल करने से वहां ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी और सुरेश यादव को पेड़ से बांधकर पीट- पीट कर हत्या कर दिया गया.
घटना के बाद तालझारी थाना के चौकीदार शिबू टुडू के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. जांच के क्रम में मटरू उर्फ रविंद्र महतो, नागेश्वर महतो और मिठू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सरैयाहाट थाना में मृतक सुरेश यादव के विरुद्ध कई मामले दर्ज है. जिसमें छेड़खानी और चोरी का मामला भी शामिल है.
Reporter for Industrial Area Adityapur