राजनगर (पीताम्बर सोय) गुरुवार को राजनगर सप्ताहिक हाट मैदान में नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ की अध्यक्षता में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कमेटी सदस्य देबू चटर्जी, खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेम्ब्रम, एवं जिला महासचिव डोमन महतो उपस्थित थे.
बैठक में संगठन मजबूती को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में राजनगर प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. प्रखंड कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 सचिव, एक कोषाध्यक्ष, 5 आमंत्रित सदस्य एवं 5 विशेष आमंत्रित सदस्य के पद पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का नाम अनुमोदन के लिए प्रदेश कमेटी को सूची भेजी गई. जहां से अनुमोदित होने के बाद प्रखंड कमेटी की आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. साथ ही बैठक में भारत जोड़ो यात्रा को बूथ स्तर तक ले जाने एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रदेश कमेटी सदस्य देबू चटर्जी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट सन्देश देते हुए कहा कि संगठन में गुटबाजी और आपसी कलह नहीं चलेगी. जहां संगठन की बात होगी सब मिलकर काम करें. भाजपा की सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाएं. वहीं खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेम्ब्रम ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को बूथ स्तर पर तक ले जाएंगे. मोदी सरकार द्वारा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच जो नफरत फैलाने का काम किया गया है. हम प्रेम का संदेश लेकर जाएंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. इस दौरान मनोज महतो, पप्पू राय, बादल टुडु, भूटा राउत, प्रकाश महतो, श्यामपद त्रिपाठी, सुरेन सिंह सरदार, जितेन महतो, सुधाइनो प्रधान, राजाराम सरदार, सुधीर तांती, कृष्णा गुन्दुवा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.