सरायकेला (Pramod Singh) श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप स्थित जगन्नाथ भवन में वरिष्ठ कलाकार नाथूराम महतो की अध्यक्षता में छऊ कलाकारों की बैठक हुई. बैठक में छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक मनोज कुमार चौधरी द्वारा राजकीय छऊ कलाकेंद्र के रिक्त पदों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 नवंबर को छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा. कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव से मुलाकात कर छऊ कलाकेंद्र के सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने की मांग की जाएगी. इससे पूर्व इस मसले पर कलाकारों द्वारा डीसी से मिल ज्ञापन सौंपा जाएगा. अध्यक्ष पद चुनाव के पूर्व सभी कलाकारो से 100 रुपया सदस्यता शुल्क लेने का निर्णय किया गया. सदस्यता शुल्क संग्रह के लिए भोलानाथ मोहंती,सुमित महापात्र, बबलू दुबे व शिवचरण साहू को अधिकृत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सुशांत महापात्र, मलय कुमार साहू, बृजेंद्र पटनायक, मनोरंजन साहू, रंजीत आचार्य, आशीष कर, बबलू दुबे, गणेश महतो, अमित कुमार साहू, गणेश परीक्षा, कैलाश प्रसाद सिंहदेव, मिलन कुमार, ओलिन पटनायक, मीकू कवि व देव नारायण सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.