खरसावां: बुधवार को सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत के लोसोदिगी स्कूल परिसर में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ऑन- द- स्पॉट पहुचाया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जलित कर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया सिमी गागराई, बांसती गागराई ने किया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि झारखंड की हेमत सरकार हर वर्ग और तबके के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं. सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू की है. जिसमें अहर्ता रखने वाले सभी लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. वही 20 लाख नए राशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं. गरीबों को 10 रुपए में धोती- साड़ी- लुंगी देने का कार्यक्रम चल रहा है. बच्चियों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है. फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत दारू- हड़िया बेचने वाली महिलाओं को सम्मानजनक व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए अनुदान आधारित 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के मार्फत किसानों- पशुपालकों को आय बढ़ाने के लिए संसाधन दिए जा रहे हैं. ऐसी और भी कई योजनाएं हैं, जो जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है.
इस दौरान मुख्य रूप पिताकलॉग के द्रोपती देवी को फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया गया. छह लाभुकों को आवास योजना, दो लाभुकों को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ, दो बच्चो को मुंहजुठी, दो महिलाओं की गोद भराई, दो केसीसी के लाभुकों को 70- 70 हजार का लोन दिया गया. दो लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ दिया गया. जबकि विभिन्न स्टॉल लगाकर सैकडो लाभुकों को सरकार की योजना का लाभ पहुचाया गया.
इस दौरान छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक व नृत्य के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सीनी गागराई, बांसती गागराई, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सामड, अर्जुन गोप, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.