खरसावां: आजसू पार्टी के कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पश्चिमी सिंहभूम एवं खरसावां के सैकडो आजसू नेता- कार्यकर्ता बाजे- गाजे के साथ चांडिल रवाना पहुंचे. इससे पूर्व मंगलवार की सुबह खरसावां पथ निरीक्षण भवन में पश्चिमी सिंहभूम के आजसू जिलाध्यक्ष सह नेता रामलाल मुंडा के नेतृत्व में चाईबासा, चक्रधरपुर, खरसावां, कुचाई, खूटपानी सहित पश्चिमी सिहभूम के विभिन्न प्रखंडों से आजसू नेता- कार्यकर्ता एकजूट होकर बाजे- गाजे और बम फटाके के गूंज के बीच खरसावां पथ निरीक्षण भवन से पैदल जुलूस निकाला.
जो विभिन्न मागों से होते हुए चांदनी चौक पहुचा. साथ ही दर्जनों वाहनों के साथ चाडिंल के लिए रवाना हो गए. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को हम चुनौती के रूप में लेते हैं. आजसू पार्टी जवाबदेह एवं संघर्षशील पार्टी होने के नाते चुनौतियों के लिए हमेशा खड़ी है. राज्य में बड़ा इम्तिहान आने वाला है. कार्यकर्ता समर्पण के साथ तैयार रहें. हम झारखंडी विचारधारा को स्थापित करने के लिए समर्पित हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होने कहा कि कुछ पार्टियां भावनाओं से खेलने और उन्हे कुरेदने का प्रयास कर रही है. आजसू पार्टी भावनाओं से खेलना नहीं, बल्कि समाधान पर विश्वास करती है. श्री मुंडा ने कहा कि आजसू पार्टी डिजिटल तरीके से कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी.
किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता उसकी असल रीढ़ होते हैं और आजसू पार्टी का कार्यकर्ता ईमानदार और संघर्षशील है. इस दौरान आजसू के कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रवाना होने वालो में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम के आजसू जिलाध्यक्ष सह नेता रामलाल मुंडा, रामरतन महतो, धर्मराज प्रधान, शिव कुमार साह, शंभू मंडल, झंटू महतो, सिद्वार्थ शंकर महतो, सनातन प्रधान, लालजी जारिका, अलिन डे, विजय नायक, पलटन मेलगाड़ी, भोलानाथ प्रधान, रूप सिंह मुंड़ा, कृष्णा महतो, चामु मंुड़ा, लखिन्द्र भुमिज, दीपक महतो, सनातन महतो, जितेन प्रधान, कार्तिक गोप, बीरबल तांती, आशु महतो, मनोज सिंह, दिनेश महतो आदि नेतात-कार्यकर्ता शामिल थे.
video