राजनगर (पीताम्बर सोय) प्रखंड क्षेत्र में तृतीय एवं अंतिम चरण की मनसा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में प्रतिमा स्थापित कर सर्प की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना की गई. सोमवार संध्या गाजे- बाजे के साथ तालाब से विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर कलश स्थापित कर मां मनसा का पूजा शुभारंभ किया गया.
प्रखंड क्षेत्र के कालाझरना, महराजगंज, अर्जुनबिला, जोटा, टंगरानी, बड़ाकांकी, कुँवरदा, बरेही, रघुनाथपुर, मुनीडीह, चक्रधरपुर आदि तमाम गांवों में मां मनसा पूजा की धूम रही. कालाझरना में मंगलवार सुबह निया मांडा (अंगारे पर चलना) का आयोजन किया गया. इसके अलावे रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. वहीं अर्जुनबिला में इस अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. वहीं ग्राम कुवॉरदा में सीताराम महतो के घर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्प की देवी मां मनसा पूजा धूमधाम से पूजा हुई.
यहां सन् 1981 से माँ मनसा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है. महिला- पुरुष श्रद्धालु दिन भर निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये. सभी श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हुए सांप , बिच्छू के डंक से सुरक्षित रहने , संतान की सुख- समृद्धि, रोगमुक्ति के लिए आशीर्वाद मांगे. कहा जाता है कि सच्चे मन से मां मनसा की पूजा- अर्चना करने पर भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती है.