जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान सम्पन्न हुआ. राजस्थान में 408 निर्वाचक यहां जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बनाए मतदान केंद्र पर मतदान किया. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह दस बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम चार बजे सम्पन्न हो गया. राज्य में कुल 414 निर्वाचक हैं. मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे. पहला मतदान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया. उन्होंने बताया कि जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 395 निर्वाचक में एक पीआरओ और एक सहायक पीआरओ का मत भी शामिल है.
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह दस बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम चार बजे सम्पन्न हो गया. राज्य में कुल 414 निर्वाचक हैं. मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे. पहला मतदान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया.
उन्होंने बताया कि जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 408 निर्वाचक में एक पीआरओ और एक सहायक पीआरओ का मत भी शामिल है. उन्होंने बताया कि अन्य निर्वाचक सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेडा, नीरज गुर्जर ने एआईसीसी दिल्ली में मतदान किया वहीं रघु शर्मा ने गुजरात में, रामेश्वर डूडी ने उत्तर प्रदेश और कृष्णा पूनिया ने मुंबई और कुछ प्रतिनिधियों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मतदान किया. उन्होंने बताया कि सीलबंद मतपत्रों की पेटियां दिल्ली के लिये रवाना हो गई है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने- सामने हैं. इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है। कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव के परिणाम की घोषणा बुधवार 19 अक्टूबर को की जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur