जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत देवघर पंचायत भवन में झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और वहां उपस्थित ग्रामीणों के बीच योजनाओं की जानकार दी.
मौके पर कई ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे थे जिस पर विधायक ने उनकी समस्याएं सुनी और शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को उसका समाधान ऑन द सपोर्ट करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. मौके पर विधायक ने कई योजनाओं के स्वीकृति पत्र का वितरण भी उपस्थित ग्रामीणों के बीच में किया. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योजनाओं को आपसे जोड़ने के लिए योजनाओं को आपके दरवाजे तक भेज रहे हैं . विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में नेता और कार्यकर्ताओं का विकास होता था, हेमंत सरकार में जनता का विकास हो रहा है.
मौके पर मुखिया शशि सिंह सरदार, घासीराम सिंह, झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु, छोटू सोरेन, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य गण, ग्राम प्रधान गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur