सरायकेला (प्रमोद सिंह) गम्हरिया प्रखंड के कालियाडुंगरी चौक में सड़क शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नाम को लेकर झामुमो व भाजपा के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. उक्त मामले को लेकर झामुमो आर- पार की लड़ाई के मूड में है. झामुमो द्वारा सोमवार को गम्हरिया प्रखंड के कालियाडुंगरी चौक में प्रेस कॉफ्रेस कर बताया गया कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है और न ही उन्हे प्रोटोकॉल की जानकारी है, इसलिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए भाजपा तरह तरह के हथकंडे अपना रही है.
झामुमो के गम्हरिया प्रखंड प्रभारी विजय महतो ने कहा भाजपा कहती है प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ, जबकि राज्य सरकार के प्रधान सचिव वंदना डाडेल द्वारा जारी पत्र के आलोक में राज्य सरकार की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, स्थानीय मंत्री, 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक करेंगे और योजना स्थल पर सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधि आमंत्रित होंगे. विजय महतो ने कहा जहां तक केन्द्रीय मंत्री के नाम व कद छोटा होने की बात है वह तो खरसावां की जनता केन्द्रीय मंत्री का नाम व कद पहले ही बहुत बड़ा कर दिया है. इस पूरे प्रकरण में विधायक की कोई गलती नही है और विधायक गागराई क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर है. विधायक के प्रयास से सड़क का हो रहे मरम्मतीकरण कार्य को भाजपा द्वारा रोकने का प्रयास करना निंदनीय है. भाजपा कार्यकर्त्ताओं को विधायक व जनप्रतिनिधियो से किस ढंग से बात करना चाहिए इसकी भी जानकारी नही है.
झामुमो के केन्द्रीय सदस्य सुधीर महतो ने कहा भाजपा के कार्यकर्त्ता विकास कार्यो में बाधा डालकर क्षेत्र को अशांत करना चाहते है इसलिए केन्द्रीय मंत्री मुंडा अपने कार्यकर्त्ताओं को सद्बबुद्वि दे. कहा झामुमो ने लड़ाई लड़कर झारखंड लिया और राज्य के विकास के लिए आर- पार की लड़ाई को तैयार है.
गम्हरिया के प्रखंड उपप्रमुख कयाम हुसैन ने कहा भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है. विकास काम को बाधित किया जा रहा है लेकिन जनता सब जानती है और इसका जवाव देगी.
झामुमो के प्रखंड संगठन सचिव शंकर महतो ने कहा भाजपा के छुटभैये कार्यकर्त्ता केन्द्रीय मंत्री मुंडा के नाम का व्यवसायीकरण कर रहे है, लेकिन जनता सब जानती है. बताया गया सोमवार को रांची के सिल्ली में एक योजना का शिलान्यास विधायक सुदेश महतो द्वारा किया गया जिसमें सांसद संजय सेठ का नाम नीचे लिखा हुआ है. मौके पर सुभाष महतो, लक्ष्मण महतो, शैलेन्द्र महतो, अमूल्य महतो, प्रकाश महतो, मनसा टुडू, विमल कुइरी व आदिप्रताप महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur