खरसावां: सोमवार को खरसावां के चिलकू पंचायत भवन परिसर में सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जलीप कर खरसावां उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया सविता मुंडारी, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सामड, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवो से पहुंचे 1021 लाभुकों ने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिया. इस दौरान सर्वजन पेशन योजना के लिए-58, मनरेगा-270, आवास-200, 15वें वित्त आयोग एवं डीएमएफटी से संबेधित-7, ग्रीन राशन कार्ड, धोती साड़ी एवं लुगी के लिए-160, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए-8, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए-22, पशुपालन संबंधी दवा एवं सामग्री-28, कृर्षि संबंधी कार्य एवं धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन-8, स्वास्थ शिविर एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना-56, तेजस्विनी योजना एवं समाज कल्याण से संबधित-16, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्वि योजना से संबधित कार्य-54, सेवा का अधिकार के तहत प्रमाण पत्र का निर्गत-105, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधित संबंधी कार्य-2 तथा उधोग विभाग के लिए 4 आवेदन प्राप्त किया गया.
जबकि फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 9 समूहों को कुल 45 लाख का चेक एवं केसीसी आवेदन प्राप्त कर निष्पादन कार्य के तहत 14 लाभुकों में 8.10 लाख का राशि वितरण किया गया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के हर गांव- पंचायत को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है, और हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ सुनिश्चित कराना है. इसमें आपका सहयोग बहुत जरूरी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur