आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर बिल्डर और ठेकेदार मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. भगवान ना करे कभी कोई अनहोनी हो जाए उसके बाद सिवाय लकीर पीटने के कुछ नहीं रह जाएगा.
दरअसल आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कई ऊंची- ऊंची बिल्डिंगों का निर्माण कार्य चल रहा है. जहां सुरक्षा नियमों की अनदेखी साफ देखी जा सकती है. वो भी ऐसे जगह पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जो मुख्य सड़क से बिल्कुल सटा है. यदि कोई अनहोनी होती है, तो इसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ेगा.
यहां कुछ तस्वीरें आपको हम दिखा रहे हैं जो टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित है. पहली तस्वीर आप देख सकते हैं, जिसने मजदूर सातवें माले पर काम कर रहा है, जो ना तो सेफ्टी नियम का पालन कर रहा है ना ही उसकी निगरानी करने वाला कोई है.
video
दूसरी तस्वीर आप देख सकते हैं यहां मजदूर पांचवें माले पर काम करता नजर आ रहा है. यहां भी सेफ्टी नियम ताक पर रखकर मजदूर काम कर रहा है. यह बिल्डिंग 10 मंजिला है. तीसरी तस्वीर भी इसी मार्ग का है. यहां चौथे मंजिल पर मजदूर सेफ्टी नियमों को ताक पर रखकर काम करता नजर आ रहा है.
video
ऐसे में सवाल यह उठता है, कि किसके इशारे पर मजदूर अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है. क्या पापी पेट के लिए मजदूर किसी भी हद तक जा सकता है ! क्या ठेकेदार और बिल्डर इसके लिए दोषी नहीं है ?सबसे बड़ी बात यह है कि आदित्यपुर नगर निगम का विजिलेंस टीम क्या कर रहा है ?
Reporter for Industrial Area Adityapur