सरायकेला: शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा ने स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णन से रांची में मुलाकात की. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने जिला बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओ के हित में कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी.
चेयरमैन ने बार एसोसिएशन के पहल पर कोर्ट कैंपस में जलजमाव रोकने के लिए झारखण्ड उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के प्रयास की सराहना की. विशेष रूप से कोर्ट फीस में अप्रत्याशित वृद्धि एवं कोर्ट फीस स्टाम्प की किलल्लत से कोर्ट के काम में हो रहे परेशानियों से भी चेयरमैन को अवगत कराया. चेयरमैन ने बताया कि कोर्ट फीस बढ़ोतरी को लेकर झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है, अगली सुनवाई 27 नवंबर को होनी है, उम्मीद है कि जनहित में निर्णय होगा एवं फीस कम हो सकता है. इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने दी.
Reporter for Industrial Area Adityapur