आदित्यपुर: गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश आरआईटी पहुंचे. जहां उन्होंने बुधवार को आसंगी में हुए बिल्डर- ग्रामीणों के बीच हुए विवाद की समीक्षा की. इससे पूर्व वे विवादित स्थल पर भी पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. हालांकि बिल्डर थाने पर नहीं पहुंचे.
वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीओ को लिखा जाएगा. उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. वैसे उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर बिल्डर एवं उनके समर्थकों पर लगाए गए आरोपों की जांच के क्रम में साफ कर दिया है कि दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जांच अधिकारी को ग्रामीणों एवं बिल्डर के बीच हुए हिंसक झड़प का सही रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई का निर्देश दिया. वैसे बिल्डर के नहीं आने पर एसपी ने नाराजगी जताई.
video
ये है मामला
बुधवार को आरआईटी थाना अंतर्गत आसंगी गांव में बिल्डर सुनिधि टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सड़क के बीचो बीच दीवार उठाने को लेकर हुए विवाद में बिल्डर और गांव वालों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मामला इतना बढ़ा कि मामले में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए, और मामले को संभालने के लिए एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार को भी घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. महिलाओं पर हुए हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने बिल्डर के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित थे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष थाना पहुंचकर आरआईटी थाने का घंटो घेराव किया था.
घटना के बाद पुलिस बिल्डर और उसके समर्थकों और कुछ ग्रामीणों को साथ में लेकर थाना आई थी. जानकारी के अनुसार बुधवार को बिल्डर सुनिधि टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आसंगी गांव में सड़क के बीचो बीच बाउंड्री वॉल कराया जा रहा था. जिसपर ग्रामीणों ने रास्ते को घेरने का आरोप लगाते हुए बाउंड्री वॉल का विरोध किया था. ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के बाद बिल्डर और उसके लोगों ने पिस्तौल, लाठी एवं डंडे से लैस होकर महिला और पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया. घटना के बाद आरआईटी पुलिस पहुंची और मौके से बिल्डर के चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने आरआईटी थाना में बिल्डर विजय कुमार, अमित झा, अभिषेक राय, विनय तिवारी और अखिल कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया है.
वही सुनिधि टेक प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर विजय कुमार ने बताया कि वे अपने जमीन पर कार्य करने गए थे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया एवं उनके लोगों के साथ मारपीट की गई इस संबंध में विजय कुमार द्वारा भी ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया है. ग्रामीणो के अनुसार जिस जमीन पर यह अपना हक जता रहे हैं, वह एक सार्वजनिक सड़क है. और सड़क के बीच में घेराबंदी कर यह ग्रामीणों की जमीन का मूल्य शून्य करने पर लगे हुए हैं. इस मामले से गुस्साए गांव वालों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करने एवं मारपीट करने के आरोपी बिल्डर के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आरआईटी थाना का घेराव किया था. पूरे प्रकरण में एक ओर जहां सुनिधि टेक प्राइवेट लिमिटेड के विजय कुमार, अभिषेक राय, अमित झा, अखिल कुमार एवं विनय तिवारी ने घायल होने की बात कही. वही ग्रामीणों की ओर से महिला सुना फूलों प्रधान, लक्ष्मी देवी, सुजीत प्रधान सहित और भी ग्रामीण घायल हुए थे. गुरुवार को एसपी ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना और जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी)
Reporter for Industrial Area Adityapur