KANDRA: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने गुरुवार को कई गांवो का दौरा किया. ग्रामीणों ने बताया कि कांड्रा स्टेशन रोड के पास बिजली के जर्जर पोल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं मध्य बस्ती के शिव मंदिर सड़क के पास, लाहकोठी के भरत गुप्ता के घर के पास व परेश लोहार व दुर्गा लोहार के घर के पास लगे बिजली का खंभा गिरने के कगार पर है. मुंडा ने इसके लिए जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराते हुए कहा कि सबकुछ जानकर भी विभाजग अनजान बने बैठी हैं. बिजली विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.
यही नहीं कई बार लोगों ने इसे लेकर बिजली विभाग को चेताया भी, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. उन्होंने विभाग को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा घेराव करने की चेतावनी दी. इसमें चन्दन मिश्रा, समाजसेवी डा योगेंद्र प्रसाद महतो एवं ग्रामीण मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur