सरायकेला: जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच एक एमओयू हुआ है. एमओयू के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जिले को लगभग 2 करोड़ के उन्नत चिकित्सा उपकरण, आईसीयू बेड, अन्य सहायक उपकरण और अस्पताल के फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे.
गुरुवार को राजनगर प्रखंड के टांगरानी फुटबॉल मैदान में आयोजित “आप की योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान एमओयू हुआ जिसमें मुख्य रूप से मंत्री चंपई सोरेन सोरेन उपस्थिति थे.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन की पहल पर जिले में निरंतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हो रही है. अब जिले भर के लोगों को सीएचसी में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. यह एमओयू स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करके स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच हस्ताक्षरित पांच साल के समझौता ज्ञापन का हिस्सा है, इस एमओयू के तहत जिले के सीएचसी खरसावां, सीएससी राजनगर एवं सदर अस्पताल सरायकेला में स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने तथा अस्पताल के क्षमतावर्धन करते हुए नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से एमओयू किया गया.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार , टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉ. अनुज भटनागर हेड पब्लिक हेल्थ भी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur