औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) जिले के रफीगंज थाना परिसर स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में गुरुवार को दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी युगल को रफीगंज पुलिस ने शादी के बंधन में बांध दिया है.
सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष, प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. यह शादी दोनो परिवारों की रजामंदी से कराई गई है. रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में दोनो प्रेमी को हिरासत में लिया गया था, लड़का व लड़की के परिजन दोनो की शादी के लिऐ तैयार हो गए, और बिना बैंड बाजे एवं बिना दहेज के प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. वहीं गोरडीहा पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी मूलरूप से रफीगंज थाना के मई गांव निवासी बिंदेश्वर शर्मा का पुत्र विवेकानंद कुमार है, वही प्रेमिका गया जिला के चेरकी थाना क्षेत्र के बधोखाप गांव निवासी अंबिका मिस्त्री की पुत्री प्रिया कुमारी है. इन दोनों के बीच तकरीबन दो सालों से लव अफेयर चल रहा था. दोनों परिवार को बुलाया गया. चूंकि लड़का और लड़की दोनों बालिग है, इसलिए हिन्दू रीति- रिवाज के अनुसार दोनो की शादी करा दी गयी. फिलहाल शादी से दोनों परिवार खुश है.