गम्हरिया: प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत में गुरुवार को एक बैठक छोटा गम्हरिया की मुखिया निराला सरदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गम्हरिया प्रखंड के 21पंचायत में से 14 पंचायत के मुखिया उपस्थित हुए.
इस बैठक में मुखिया संघ का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा को अध्यक्ष, नारायणपुर पंचायत के रोहिदास हो को सचिव एवं रापचा पंचायत की मुखिया सुकुमति मार्डी को कोषाध्यक्ष चुना गया.
video
वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष पियो हांसदा ने कहा कि वह हमेशा ही सभी को लेकर कार्य करेंगी एवं अपना समय हर पंचायत की मुखियाओं को देंगी जिससे समाज,पंचायत और राज्य का विकास हो सके.
बाईट
पियो हांसदा
बैठक में मुख्यरूप से निराला सरदार (छोटा गम्हरिया), संगीता कुमारी (बुरुडीह), सिमरन सामद (जगन्नाथपुर), सबिता हांसदा (कालिकापुर), शंकरी सिंह (कांड्रा), पियो हांसदा (डुमरा), सुकुमति मार्डी (रापचा), शीला हाईबुरु (दुगनी), मीना देवी (बड़ाकांकड़ा) , रोहिदास हो (नारायणपूर), फूलो हेंब्रम (जयकान), संगीता हांसदा (बीरबांस), सुखदेव सरदार (नुवागढ़), चूड़ामनी सोरेन (टेंटोपोसी) उपस्थित थे.