चांडिल: गुरूवार की सुबह सरायकेला- खरसवां जिले नीमडीह थाना अंतर्गत चालियामा के जाहिरटांड़ निवासी शिवचरण सिंह नामक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्थर से कूचे जाने से मृतक का चेहरा पूरी तरह से क्षत- विक्षत हो गया है. वहीं, उसके गाल पर सरिया भी घुसाया गया है. अपराधियों ने उसे काफी दर्दनाक मौत दी है.
बताया जा रहा है कि शिवचरण सिंह गांव के ही तालाब में मछली की रखवाली करने गया था. वह रोज शाम 7 बजे से देर रात तक मछली की रखवाली करता था. चालियामा के धीरेन सिंह के यहां काम करता था. धीरेन सिंह बड़ा किसान है. उसके घर में ही रहकर शिवचरण सिंह खेती- बाड़ी का काम करता था. वहीं, रात को धीरेन सिंह के तालाब की रखवाली करता था. बताया जा रहा है कि तालाब से मछली की चोरी को देखते हुए धीरेन सिंह ने शिवचरण सिंह को तालाब की रखवाली करने का जिम्मा सौंपा था. आशंका जताई जा रही हैं कि मछली चोरी करने वाले लोगों ने ही शिवचरण सिंह को मौत के घाट उतार दिया है.
घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट भी है. यह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है, पुलिस ने इस क्षेत्र को अति संवेदनशील माना है. इसके लिए पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गयी है. जिसमें सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. रात को ही शिवचरण सिंह के चिल्लाने की आवाज गांव के कुछ लोगों ने सुनी थी लेकिन रात में अंधेरा और बारिश के कारण कोई नहीं गया, किन ग्रामीणों को रात को ही अनहोनी की भनक लग गई थी. सुबह घटना की
जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया को सूचना दी. मुखिया ने घटनास्थल पर शव की पहचान करने के बाद नीमडीह पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.